Breaking News

header ads

The Kerala story

The Kerala story Love Jehad और धर्मान्तरण पर आधारित रियल स्टोरी।। The Kerala Story।। शालिनी उन्नीकृष्णन... केरल की एक लड़की जो घर से आंखों में सपने लेकर निकलती है कि नर्स बनेगी और लोगों की सेवा करेगी. लेकिन ट्रेनिंग के दौरान कब हिजाब, मजहब, जिहाद उसकी जिंदगी का हिस्सा बन गए पता ही नहीं चला. वह खुद भी शालिनी नहीं रही, फातिमा बना दी गई. इस तरह ISIS की चंगुल में पूरी तरह फंसी एक लड़की का मिशन सेवा से हटकर आतंक बन गया. यही स्टोरी लाइन है 5 मई को रिलीज होने वाली फिल्म ' द केरला स्टोरी' की, जिसके टीजर ने अभी देशभर में एक नए विवाद की नींव रख दी है. हिन्दू और इशाई धर्म को मानने वाली लड़कियों को लव जेहाद के जरिए धर्मान्तरण कर मुस्लिम बनाना फ़िर उनका ब्रेनवॉस कर उन्हें जेहाद रूपी आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार करते हुए आतंक के रास्ते पर झोंक देने वाली सत्य कथा पर आधारित फ़िल्म द केरला स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में है। भारत में केरल का नाम अब तक सबसे अधिक साक्षरता दर के लिए पहचाना जाता था लेक़िन फिल्मकारों ने केरल में फैले एक ऐसी आतंकी गतिविधि को फ़िल्मी किरदारों के जरिए पर्दे पर उतार दिया है जिसे देखकर माना जा रहा है कि केरल की 32 हज़ार लड़कियों को जेहादी गिरोह ने अपने ख़तरनाक मंसूबो को अंजाम देने के लिए पहले तो लव जेहाद कर हिंदू और इशाई लड़कियों को शिकार बनाया फ़िर धर्मपरिवर्तन कर उनका ब्रेनवॉस करते हुए उन्हें ख़तरनाक आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार कर दिया गया। केरल से इन लड़कियों को कैसे इस्लामिक देशों में लेजाकर आतंक की ट्रेनिंग दी गई और फ़िर कैसे ख़तरनाक आतंक का हिस्सा बनाया गया यह आपको द केरला स्टोरी में देखने को मिल सकता है इससे पहले द कश्मीर फाइल्स को भी सत्य घटना के आधार पर थिएटर तक लाया गया था।

Post a Comment

0 Comments