Breaking News

header ads

Youtube पर चल रहीं तमंचे की दुकान

Youtube पर चल रहीं तमंचे की दुकान तमंचे से लेकर पिस्टल कारतूस तक हैं उपलब्ध Online होम डिलीवरी कराने का किया जा रहा दावा आधुनिक युग में ज़्यादातर चीजे online उपलब्ध हैं लेक़िन अगर online बाज़ार में तमंचा कट्टा कारतूस बिकने लगे तो हैरानी होना लाजमी है। You tube पर तमंचा बाजार सज रहा है तमंचो की की क्वालिटी और वैरायटी ग्राहकों से ग्राहकों को रूबरू कराया जा रहा है किस धातू से तमंचा बना है यह भी बताया जा रहा है साथ ही वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति कहता है कि आप खरीदने के लिए online आर्डर कर सकते है डिलीवरी आपके घर पर पहुंचा दी जाएगी। King of the नामक यूट्यूब प्लेटफार्म पर यह असलहा प्रदर्शनी जारी है हालाकि वीडियों कहां से अपलोड किया गया है इसकी जानकारी प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है सिर्फ़ एक कॉन्टेक्ट नंबर दिया गया है भले ही यह पूरा खेल online फ़्रॉड के लिए रचा गया हो लेक़िन अवैध तमंचो की बिक्री के लिए प्रदर्शनी लगाना बड़े अपराध की श्रेणी में आता है।

Post a Comment

0 Comments