Breaking News

header ads

इंस्पेक्टर बोला BJP सांसद से किसी पार्टी से नहीं बल्कि हूं पुलिस वाला

आगरा- इंस्पेक्टर बोला BJP सांसद से किसी पार्टी से नहीं बल्कि हूं पुलिस वाला सांसद और पुलिस इंस्पेक्टर के बीच तीखी झड़प आगरा में रविवार को कागरौल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा थी, कार्यक्रम स्थल से पहले यातायात व्यवस्था को सुगम रखने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर सभा स्थल की तरफ जा रहे थे, उनकी काफिले की गाड़ी को इंस्पेक्टर क्राइम सिंकदरा उत्तमचंद पटेल ने गाड़ी को रोक दिया। इसे लेकर कहासुनी हो गई। सांसद राजुकमार चाहर के सामने इंस्पेक्टर उत्तम चंद पटेल हाथ जोड़कर खड़े थे उन्होंने इंस्पेक्टर से पूछा गाड़ी क्यों रोकी, किस पार्टी से है, इसके बाद दोनों तरह से जुबानी हमला शुरू हो गया है।