Breaking News

header ads

धीरेंद्र शास्त्री की प्रेम दीवानी बनी शिवरंजनी

लोकेशन:- बांदा धीरेंद्र शास्त्री की प्रेम दीवानी बनी शिवरंजनी गंगोत्री से बागेश्वर धाम तक कर रही पैदल कलश यात्रा प्राण नाथ मानती हैं बागेश्वर वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मध्य प्रदेश के शिवनी की रहने वाली मेडिकल स्टूडेंट शिवरंजनी प्राणनाथ कह कर सम्बोधित करती हैं। शिवरंजनी अपने प्रेम पर खुलकर भले ही कुछ न बोल रहीं हो लेक़िन इतना जरूर कहती हैं कि उन्होंने गंगोत्री में कलश यात्रा शरू करने से पहले अपनी अर्जी लगाईं है जिसकी पर्ची बागेश्वर सरकार उर्फ़ मेरे प्राण नाथ खोलेंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। बाइट- शिवरंजनी शिवरंजनी के कदम जैसे-जैसे बागेश्वर धाम की तरफ़ कलश लिए बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे लोगों में शिवरंजनी की चर्चाए भी तेज़ी से बढ़ रहीं हैं अब तो देखना होगा कि शिवरंजनी कि अर्जी वाली पर्ची में प्रेम और प्राण नाथ का क्या राज छुपा है।