कानपुर -
लेडी कर्मचारी से रेप आरोपी सपा नेता अरेस्ट
सपा से पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रपाल यादव गिरफ्तार
थाने ने रसूक दिखाने वाले जोड़ रहे हैं आज हांथ, देखिए सत्ता परिवर्तन के बाद क्या होता है।
सपा सरकार में समाजवादी नेताओं का रुतबा पुलिस थानों से लेकर बड़े-बड़े अफसरानों के कार्यालयों में आपने कई बार देखा होगा लेक़िन योगी सरकार ने सपा नेता पुलिस थानों में हांथ जोड़ते नज़र आ रहे हैं जरा पहचानिए यह जनाब समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रपाल यादव हैं धन अर्जन के लिए प्रापार्टी का बड़ा कारोबार करते हैं और शारीरिक भूख मिटाने के लिए अपने ऑफिस में काम करने वाली युवती का शारीरिक शोषण।
पीड़ित युवती ने सपा नेता इंद्रपाल यादव पर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद एक्टिव हुई गोविन्द नगर पुलिस नेताजी को गिरफ्तार कर लाई है और अब वह कुर्सी में बैठकर हांथ जोड़ते नज़र आ रहे हैं।
0 Comments