कानपुर-
स्मार्ट सिटी बने तो कानपुर जैसी
कार पर नाव,नाव पर विधायक और भ्रमण शहर का
विधायकजी की कार पर नाव कर रही सवारी
ये कानपुर नगर से विधायक अमिताभ बाजपेई हैं जो स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त कानपुर महानगर के भ्रमण पर निकले हैं विधायक हैं तो लग्जरी कार से चलना स्वाभाविक है लेक़िन नेता जी सिर्फ़ कार से ही नहीं बल्कि कार के साथ नाव की भी सवारी कर रहे हैं वह भी लाइफ सपोर्ट जैकेट पहनकर कर। वजह जाननी है तो विधायक जी को ही सुन लीजिए।
0 Comments