Breaking News

header ads

पिता को जेल जाता देख नम हुई मासूम बच्ची की आंखे

कानपुर - पिता को जेल जाता देख नम हुई मासूम बच्ची की आंखे पिता को दूर से निहार रही थी उसकी बेटी कहते हैं अपराध एक करता है लेक़िन सजा उसका पूरा परिवार भुगता है इस बात को व्यक्त करने के लिए यह तस्वीरें काफ़ी हैं। जिन चार लोगों के हांथो में रस्सी बंधी है उनमें से एक की बेटी पुलिस थाने के बाहर अपने पिता को नम आंखो से निहार रही है लेक़िन मज़बूर ऐसी है कि वह अपने पिता के लिए चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रही है। कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में ठेला लगाने को लेकर विवाद चल रहा था जो व्यक्ति अरेस्ट हैं उन्होंने महिला का ठेला हटवाने के लिए उसे चोंट पहुंचाने का सडयंत्र रचा। इस सडयंत्र का मक़सद सिर्फ़ महिला का एक्सीडेंट कराकर सिर्फ़ उसे चोंट पहुंचना था जिससे उसका ठेला हट जाए लेक़िन एक्सीडेंट के दौरान महिला कार में फंसकर काफ़ी दूरी तक घसिटती चली गई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने CCTV फुटेज़ के आधार सडयंत्र कर्ता सहित सडयंत्र में शामिल चार लोगों को कार सहित अरेस्ट कर लिया है।