Breaking News

header ads

लुटेरे बन गए थाने के इंस्पेक्टर,दरोगा और सिपाही

कानपुर देहात- लुटेरे बन गए थाने के इंस्पेक्टर,दरोगा और सिपाही 2 IPS अफसरों की टीम ने सरकारी आवास से किया लूट वाला माल बरामदा आगरा के सराफा कारोबारी मनीष सोनी मंगलवार रात चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे। इस दौरान भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने दरोगा चिंतन कौशिक व हेडकांस्टेबल रामशंकर इनके पीछे लग गए और कुछ अन्य लोगो की मदद से औरैया सीमा में सराफा कारोबारी को रोककर 50 किलो चांदी लूट ली और वहां से फरार हो गए। लूट का शिकार हुए सराफा कारोबारी ने औरैया पुलिस को सूचना दी। औरैया पुलिस ने जब लूट की घटना का खुलासा करने के लिए मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो लूटरे कोई और नहीं बल्कि पुलिसकर्मी निकले। जिनकी पहचान जब की गई तो भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह, दरोगा चिंतन कौशिक व हेडकांस्टेबल रामशंकर निकले। जिस की जानकारी तत्काल पुलिस टीम ने औरैया एसपी चारू निगम को दी। इस पर एसपी औरैया चारू निगम ने तत्काल पूरी घटना की जानकारी कानपुर देहात एसपी वीबीजीटीएस मूर्ति को दी। सूचना मिलते ही तत्काल एसपी बीबीजीटीए मूर्ति गुरुवार की देर रात भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह के सरकारी आवास पर पहुंचे और सरकारी आवास की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आवास से 50 किलो चांदी एक बैग में बरामद हो गई। जिसके बाद एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने आरोपी पुलिसकर्मियों से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद औरैया पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान छापेमारी की जानकारी मिलते ही आरोपी हेड कांस्टेबल रामशंकर फरार हो गया है। जिसकी तलाश कानपुर देहात व औरैया पुलिस ने शुरू कर दी है। फिलहाल इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह और दरोगा चिंतन कौशिक को अरेस्ट कर लिया गया है तो वही हेडकांस्टेबल रामशंकर फ़रार चल रहे हैं। इस सभी आरोपियों को ADG कानपुर ज़ोन आलोक सिंह ने निलंबित कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments