Breaking News

header ads

IPS मैडम की नजरें इन माफियाओं पर क्यों नहीं पडती ?

कानपुर - IPS मैडम की नजरें इन माफियाओं पर क्यों नहीं पडती ? सिर्फ़ पब्लिक को पढ़ाया जा रहा क़ानून का पाठ। कानपुर में यूं तो IPS रवीना त्यागी का नाम जनता के लिए काम करने वाले अफसरों में शुमार है जिसका जीता जागता उदाहरण वर्तमान समय में कानपुर शहर की सुधरी हुई यातायात व्यवस्था है वर्षो से कानपुर महानगर में लोग सड़को पर चलते कम थे और ट्रैफ़िक जाम के झाम में फसते ज़्यादा थे कानपुर ट्रैफ़िक विभाग का जिम्मा IPS रवीना त्यागी ने संभालते ही अनवांटेड कट्स को बंद कराने के साथ ही डायवर्जन को चुस्त दुरुस्त कराते हुए शहर वासियों को स्मूथ ट्रैफिक प्रदान कर प्रशंसनीय कार्य किया है। इन दिनों शहर में धड़ाधड चालान पर चालान काटे जा रहे हैं दुपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ सख़्ती से पढ़ाया जा रहा है दुपहिया वाहन पर फ़र्जी नंबर प्लेट लगाने वालों को जेल भी भेजा जा रहा है लेक़िन जब बात माफियाओं की आती है तो IPS मैडम स्वयं या फ़िर उनके अधीनस्त अफसर सामने तक नहीं आते हैं जी हां, इसका प्रमाण हम अब आपको तस्वीरों के जरिए दिखाएंगे। जरा देखिए खनन कारोबार में लिप्त खनन माफियाओं के ट्रक कैसे कानपुर शहर के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चहल कदमी कर रहे हैं माफियाओं के ट्रकों में नंबर्स प्लेट नदारद हैं ट्रक बिना नंबर के फर्रटा भर रहे हैं और न जाने कितने राहगीरों को हाइड नंबर्स वाले संदिग्ध ट्रक अपना निवाला बनाकर फरार हो चुके हैं इन माफियाओं का IPS रवीना त्यागी से कोई वास्ता नही है और मैडम के ACP ट्रैफिक,TSI आदि को तो यह माफ़िया चपरासी तक नहीं समझते हैं बांदा हमीरपुर होते हुए कानपुर शहर में यह बिना नंबर वाले ट्रक दाखिल होते हैं और फ़िर उन्नाव की तरफ आंगे बढ़ जाते हैं इसी तरह जालौन कानपुर देहात होते हुए कानपुर नगर में हाइड नंबर्स वाले ट्रक इंट्री करते हैं और फ़िर शहर क्रास करते हुए आंगे बढ़ जाते हैं अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि माफियाओं का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments